Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot has alleged the Prime Minister’s Office cancelled his address at an event in Sikar where Prime Minister Narendra Modi inaugurated various development projects, a charge rebutted by the PMO.
The exchange took place on Twitter ahead of the prime minister’s rally at which he inaugurated and laid the foundation stone of various development projects.
माननीय प्रधानमंत्री जी,
आपके कार्यालय ने मेरे ट्वीट पर संज्ञान लिया परन्तु संभवत: उन्हें भी तथ्यों से अवगत नहीं करवाया गया है।भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से भेजे गए प्रस्तावित मिनट टू मिनट कार्यक्रम में मेरा संबोधन रखा गया था। कल रात को मुझे पुन: अवगत करवाया गया कि मेरा… pic.twitter.com/0Jp1tkmb2d
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 27, 2023
श्री @ashokgehlot51 जी,
प्रोटोकॉल के अनुसार आपको विधिवत आमंत्रित किया गया था और आपका भाषण भी रखा गया था। लेकिन आपके ऑफिस ने बताया कि आप शामिल नहीं हो पाएंगे।
प्रधानमंत्री @narendramodi की पिछली यात्राओं के दौरान भी आपको हमेशा आमंत्रित किया गया है और आपकी गरिमामयी उपस्थिति भी… pic.twitter.com/6MxBLmwcWq
— PMO India (@PMOIndia) July 27, 2023
Gehlot said he was welcoming Modi to Rajasthan through his tweet as he would not be able to do so through his speech.