The opposition have lashed out at the Yogi Adityanath government for its failure to maintain law and order in the state. These remarks came after eight Uttar Pradesh police personnel, including a deputy superintendent of police, were killed in an encounter with criminals in Kanpur .
Slamming the Uttar Pradesh government , former Congress president Rahul Gandhi, tweeted in hindi
यू.पी. में गुंडाराज का एक और प्रमाण। जब पुलिस सुरक्षित नहीं, तो जनता कैसे होगी?
मेरी शोक संवेदनाएँ मारे गए वीर शहीदों के परिवारजनों के साथ हैं और मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।https://t.co/jTptULhObH
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 3, 2020
Former Uttar Pradesh Chief Minister Mayawati too hit out at the Yogi government in her tweets
1. कानपूर में शातिर अपराधियों द्वारा एक भिड़न्त में डिप्टी एसपी सहित 8 पुलिसकर्मियों की मौत व 7 अन्य के आज तड़के घायल होने की घटना अति-दुःखद, शर्मनाक व दुर्भाग्यपूर्ण। स्पष्ट है कि यूपी सरकार को खासकर कानून-व्यवस्था के मामले में और भी अधिक चुस्त व दुरुस्त होने की जरूरत है। 1/2
— Mayawati (@Mayawati) July 3, 2020
2. इस सनसनीखेज घटना के लिए अपराधियों को सरकार को किसी भी कीमत पर छोड़ना नहीं चाहिए, चाहे इसके लिए विशेष अभियान चलाने की जरूरत क्यों न पड़े। सरकार मृतक पुलिस के परिवार को समुचित अनुग्रह राशि के साथ ही परिवार के किसी सदस्य को नौकरी भी दे, बीएसपी की यह मांग है। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) July 3, 2020
Congress General Secretary in charge of Uttar Pradesh East, Priyanka Gandhi Vadra, also came down hard at the Uttar Pradesh government . She alleged that there is Jungle Raj in the state.
कानपुर की भयावह घटना की खबर आई ही थी कि प्रयागराज में एक परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई। गाजियाबाद में पिता-पुत्री की हत्या कर दी गई।
उप्र में अपराधियों का इस तरह हावी हो जाना असामान्य है। इस #जंगलराज को देखते हुए जवाबदेही तो फिक्स करनी ही होगी।https://t.co/GYt6FmEDkK
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 3, 2020