Robert Vadra , Son -in- law of Sonia Gandhi, former Congress president, has reacted sharply on BJP’s allegations of his involvement in the Rafale deal. Vadra in facebook post statement has hit out at the BJP . It is a witch- hunt they have been doing for the last four years he said.
Here is Robert Vadra’s full Statement :
My statement –
It used to amaze me in the beginning, but now it has become a wholesale farce that the BJP rakes up my name every time they are cornered for bad governance.
Whether its the falling rupee, soaring oil prices or this latest number….
When they have been totally exposed selling out the nation on Rafale. Having all the agencies under their beck and call….no one knows better than the present government and the BJP that they have indulged in a baseless political witch hunt against me, for the last 4 years.
Instead they should man up with their 56” chests and tell the nation the truth about the RAFALE deal, rather than hiding behind a bunch of lies that the people are fed up of hearing them repeat!!
मेरा बयान :
शुरुआत में मुझे आश्चर्य होता था लेकिन अब नहीं । क्योंकि अब ये देशवासियों पर भी ज़ाहिर हो चुका है, कि जब भी बीजेपी मुश्किलों में घिरती दिखती है – वो मुझे याद करने लगती है । एनडीए सरकार के सत्ता में आने के साथ ही इस फार्मूले का इस्तेमाल शुरु हो गया था । इसके तहत ज्वलंत मुद्दों पर सरकार की असफलताओं से लोगों का ध्यान मेरे नाम का इस्तेमाल कर भटका दिया जाता है और इस क्रम में भारत के लोगों को थोक के भाव से सरकार द्वारा धोखेे दिए जाते रहे हैं ।
‘सरकार’ के इस हथकंडे ने पैटर्न पकड़ लिया है । चाहे सरकार तेजी से लुढ़कते रुपये के फ्रंट पर फंसी हो या फिर बेतहाशा बढ़ते तेल की कीमतों के सवाल पर, हर ऐसे मौके पर हुक्मरानो को मेरा नाम याद आता है । देश की सुरक्षा का सौदा करने वाले अब राफेल घोटाले में पकड़ लिए गए हैं और एक बार फिर उन्होंने मेरे नाम की माला जपना शुरु कर दिया है ।
ये एनडीए सरकार से बेहतर कोई नहीं जानता कि राजनीतिक द्वेष का जैसा विभत्स खेल उन्होंने पिछले चार सालों में मेरे साथ खेला है उसका कोई मुकाबला नहीं । वे सत्ता में हैं । उनके नियंत्रण में सारी जांच एजेंसियां हैं लिहाजा़ ये उनकी जानकारी में बखूबी है कि जितने भी मामले उन्होंने मेरे खिलाफ गढ़े हैं , वे सब के सब आधारहीन, कपोल-कल्पित और बदला लेने के मनोभाव से गढ़े गए हैं ।
मेरी सलाह है कि अपने 56″ इंच की छाती में जरा दम भरकर उन्हें आगे आना चाहिए और देशवासियों को रफेल डील में की गई चोरी के बारे में बता देना चाहिए । ये कम से कम झूठ और फरेब की दीवार के पीछे खुद को छिपाने से तो बेहतर होगा क्योंकि अब तो देशवासी भी उनकी मिथ्यागाथा बार-बार सुनकर उबासी लेने लगे हैं ।।