National
#BiharVerdict2025: Shell-Shocked After Massive Rout , Congress president Mallikarjun Kharge Promises To Conduct Through Study Of The Results
‘We will conduct a thorough study of the election results and will present a detailed perspective after understanding the reasons for the outcomes. We are deeply grateful from the bottom of our hearts to those voters in Bihar who supported the mahagathbandhan,’ Kharge said in a post in Hindi on X.
Picture : @kharge/X
The Congress has alleged that the election results in Bihar reflect ‘vote chori on a gigantic scale’ that was masterminded by Prime Minister Narendra Modi, Home Minister Amit Shah and the Election Commission. Out of 61 seats the party contested it could win only 6 .
हम बिहार की जनता के फ़ैसले का सम्मान करते हुए, ऐसी ताक़तों के खिलाफ़ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे जो संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर, लोकतंत्र को कमज़ोर करने में जुटी हैं।
हम चुनाव के परिणामों का गहराई से अध्ययन करेंगे और नतीजों के कारणों को समझने के बाद विस्तृत बात रखेंगे।
बिहार में जिन मतदाताओं ने महागठबंधन का साथ दिया है, उनके हम तहे दिल से आभारी है।
कांग्रेस के हर कार्यकर्ता से कहना चाहता हूँ कि आपको हतोत्साहित होने की ज़रूरत नहीं। आप हमारी आन-बान-शान है। आपकी कड़ी मेहनत हमारी ताकत है।
हम जनता को जागरूक करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। जनता के बीच रहकर संविधान और लोकतंत्र को बचाने का संघर्ष जारी रखेंगे।
यह लड़ाई लंबी है – और हम इसे पूरी निष्ठा, साहस और सत्य के साथ लड़ेंगे।